*स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद बनमनखी में नगर वासियों ने लगाया झाड़ू,दिया गया स्वच्छता का सन्देश.*

*स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद बनमनखी में नगर वासियों ने लगाया झाड़ू,दिया गया स्वच्छता का सन्देश.*

 

बनमनखी(पूर्णिया):-रविवार को नगर परिषद के सभापति संजना देवी की के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया.इस अवसर पर मोजूद लोगों द्वारा अम्बेडकर चौक से लेकर नगर परिषद के विभिन्न चौक चौराहे पर झाड़ू लगाकर बापू के मूल्य सिद्दांत स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने की जनमानस से अपील की गयी.

*बनमनखी के युवाओं ने सांसद को मांगपत्र सौंप कर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्क लाइट लगाने का किया आग्रह.*

इस अवसर पर सभापति संजना देवी,उपसभापति प्रमिला देवी,पूर्व पार्षद नरेश यादव,विरेन्द्र सिंह,पार्षद ममता देवी, रेखा देवी,अंजू देवी,सूरज मंडल,श्याम यादव,कमलेश्वरी राम,विश्वनाथ शरण यादव,कमलेश्वरी ठाकुर, प्रदीप सिन्हा,उपेन्द्र पासवान, नीरव गुप्ता, राजा दास व गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया गाया.