सेवा हीं संगठन है कार्यक्रम के तहत भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने वितरण किया सुरक्षा किट का वितरण.
बनमनखी(पुर्णिया):-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया.इस क्रम में नगर मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना गया वहीं सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के सभी बूथ पर कोरोना महामारी को देखते हुए आम लोगों के बीच फेस मास्क, साबुन,सेनेटाइज़र आदि सामानों का वितरण किया गया.
इस दौरान मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए नगर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर आप लोग अनावश्यक घर से बाहर नही निकलें.बहुत जरूरी हो तब हिं घर से निकले लेकिन मास्क पहन कर 2 गज का दूरी पालन अवश्य करें. घर आने पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें.उन्होंने कहा कि खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर महामंत्री सूरज गुप्ता, प्रमोद सिंह,उपाध्यक्ष मनोज दास, दिनेश चौधरी, अभिरंजन ठाकुर, नीरज स्वर्णकार, मुकेश पांडे,अनिल शाह, दिनेश गुप्ता, संतोष चौधरी, सभी बूथ अध्यक्ष आदि जुटे रहे.