प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- परिषद बनमनखी अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय धोकरधारा की सहायक शिक्षिका सुशीला कुमारी के शुक्रवार को सेवानिवृत्ति उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिलन कुमार के द्वारा किया गया समारोह के मुख्य अतिथि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुशीला कुमारी बहुत ही कर्मठ , अनुभवी अपने कर्तव्य के प्रति सदा कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में 07.02. 2012 से 31.3. 2023 तक इस विद्यालय में सेवा दी जो बहुत ही सराहनीय तथा अनुसरणीय रहा , जो एक शिक्षक की बहुत बड़ी पूंजी है,आज के इस विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से दीपक कुमार चौधरी माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पार्षद बनमनखी इकाई, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी, शिक्षक मणिकुमार भूषण ,बलराम कुमार, अनिल मरांडी, रविंद्र कुमार चौधरी, शिक्षिका सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, तथा मिथिलेश कुमार चौधरी,सिकंदर चौधरी, कैलाश चौधरी, पवन यादव, के साथ अन्य गणमान्य धोखाधारा ग्रामवासी मौजूद थे