*सुमरित उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को दी गई प्रशिक्षण.*

*सुमरित उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को दी गई प्रशिक्षण.*

 

 

बनमनखी(पूर्णियां):-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को सुमारित उच्च विद्यालय+2 के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.प्रशिक्षण अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया.

 

 

 

सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के आलोक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी.प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र के 324 बीएलओ व 33 सेक्टर सुपरवाइजर ने भाग लिया.प्रशिक्षण दो पाली में कराई गई.एसडीएम प्रमोद कुमार ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन एवं त्रुटिरहित निर्माण के लिए बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.सभी अधिकारी आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें.ताकि आने वाले चुनावों में मतदाता सूची की सटीकता बनी रहे.