*सीएससी एवं पैक्स की साझेदारी से कृषि और ग्रामीण विकास के नए युग का सुत्रपात:आलोक अकेला*

पूर्णियां(बिहार):-बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा प्राथमिकी कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) में जन सेवा केन्द्र (सीएससी) का चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला के द्वारा उद्घाटन कर सेवा शुरू किया गया ! इस अवसर पर प्रबंधक विक्रम राज एवं चांदपुर भंगहा पैक्स कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला ने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों को चर्चा करते हुए कहा कि पैक्स ग्राम स्तर की सहकारी समिति हैं।

 

पैक्स की मजबूती के साथ किसान मजबूत होगा। अब पैक्स के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं कृषि विकास का एक नया युग शुरू होगा। पैक्स देश के सहकारी आंदोलन की मुल इकाई है। इसलिए पैक्स की व्यवहार्यता में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

पैक्स अब कांमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्य करेगी! पैक्स और सीएससी की इस साझेदारी से किसानों एवं आम नागरिकों को समृद्ध करेंगे एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे! मौके पर सरपंच यदुनंदन पासवान, उप सरपंच जयकुमार यादव, पूर्व समिति सदस्य उमेश भारती, मंगल यादव रतन झा, प्रकाश झा, पप्पू मंडल, मुकेश रिषिदेव, पवन भगत, ददन सिंह, संजय सिंह, ललन यादव, मोहन यादव,बिमल यादव, शिवशंकर साह, श्याम ठाकुर, कमलेश ठाकुर, रमेश यादव, प्रभाष कुमार, विवेकानंद यादव, प्रवेश पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।