बनमनखी(पुर्णियां):-पुर्णियां जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी बीरनारयन चन्द उर्फ मोलबाबु के पोत्र बहू एवं सिद्धार्थ प्रताप सिंह उर्फ रिषी बाबु की माताजी उषा चन्द के निधन से पूरे जिला में शोक की लहर है.बताया जा रहा है कि उनका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान 4 जुलाई 2023 के सुबह 8:50 मीनट ओर हो गया.वे अपने पिछे एक पुत्र चार पुत्री,एक पोते एवं एक पोती छोर गई है.बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार बनारस के काशी घाट पर किया जायेगा.उनके निधन की खबर सुनते हीं बनमनखी मवेशी हाट के सभी दुकानें बंद रही.शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मो तजमूल मवेशी हाट प्रबंधक,प्रवेश कुमार रौशन जिला परिषद क्षेत्र सं० 14, मनोज यादव मुख्या रुपौली उत्तर पंचायत,रंजीत सिंह उर्फ गुड्ड सिंह,राकेश सिंह का नाम शामिल है.