जियो डेस्क – अगर आपको भी कल रात से वॉट्सऐप पर किसी का लास्ट सीन देखने में दिक्कत हो रही है तो ऐप को अनइंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये दिक्कत सिर्फ आप के ऐप में नहीं बल्कि करोड़ों यूज़र के वॉट्सऐप में पाई गई।
दरअसल कल शाम से वॉट्सऐप में एक बड़ी खामी हो गई, जिसके बाद यूज़र्स दूसरे का लास्ट सीन और Online स्टेटस नहीं देख पा रहे थे। ये दोनों फीचर्स ऐप के प्राइवेसी सेटिंग का हिस्सा है, और इन दोनों के चलते ही यूज़र्स को काफी दिक्कत का सामने करना पड़ा।
इस पर WABetaInfo ने ट्वीट किया और वॉट्सऐप के हवाले से लिखा, ‘अपने वॉट्सऐप को uninstall न करें: क्योंकि आप फिर login नहीं कर पाएंगे। हम ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।’
इसके बाद भी कई घंटो तक ये खामी बनी रही और WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया कि WhatsApp में लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस और रेजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ी परेशानी आई मिली है। साथ ही ये भी बताया गया कि ये परेशानी वॉट्सऐप के सर्वर बग के चलते हुई है।
The post सावधान! व्हाट्सएप में आया बड़ा सर्वर बग, घंटो तक नहीं दिखे लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस appeared first on Jiyo Bihar.