प्रतिनिधि,पूर्णियां(बिहार):-फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शमसाद आलम के नेतृत्व में सांसद संतोष कुशवाहा को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा गया.शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह,मो नकीम भारती,कमलदेव पौद्दार,जिला महामंत्री कालिकानंद गुप्ता,कोषाध्यक्ष रमेश पौद्दार,कसबा प्रखंड अध्यक्ष मो इस्लाम आदि लोग शामिल थे.
इस बाबत जानकारी देते हुए फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह ने बताया कि सांसद संतोष कुशवाहा से मिलकर डीलरों के लंबित आठ सूत्री मांग पत्र देकर डिलर के हित में पहल करने का आग्रह किया गया.जिसपर सांसद श्री कुशवाहा जी ने हम सभी संघीय पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि आगामी 22 मार्च को लोक सभा सत्र के दौरान डीलरों के आठ सूत्री मांग को जोरदार तरीके से सदन के मानस पटल पर रखने का हर संभव कोशिश करेंगे.
जिला उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आगामी 26 फरवरी को बनमनखी के सिकलीगढ़ में डिलर संघ का प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है.आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पूर्णियां सांसद संतोष कुशवाहा जी को भी आमंत्रित किया गया है.कार्यक्रम में सांसद जी सम्मलित होंगे ऐसा उन्होंने आश्वासन भी दिया है.