सहायक समाहर्ता ने बनमनखी में मतदाता पुनरीक्षण एवं राजस्व महाअभियान शिविरों का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

बनमनखी (पूर्णिया):-सोमवार को सहायक समाहर्ता पूर्णिया महेश कुमार बनमनखी पहुंचे। जहां उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र सहित विभिन्न पंचायतों में चल रहे (एसआईआर) मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान तथा राजस्व विभाग द्वारा आयोजित राजस्व महाअभियान शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सहायक समाहर्ता सबसे पहले अनुमंडल मुख्यालय स्थित हल्का कचहरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने राजस्व महाअभियान के तहत चल रहे शिविरों की गहन पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने रैयतों से फीडबैक लेकर आवश्यक जानकारी भी दिए। इसके बाद वे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहाँ आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात सहायक समाहर्ता सीधे पिपरा एवं महाराजगंज-1 पंचायत पहुँचे, जहाँ पहले से चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं राजस्व महाअभियान शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने शिविरों में मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्था की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी नैना पॉल, अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज एवं बीएलओ अरुण कुमार मंडल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

#adm_purnea#bihar_vidhansabhs#eci_purnea#land_sarwe#sdm_banmankhi#SIR