सस्ता हो गया सोना-चांदी, आज ही उठाये फायदा, जानिए ताजा भाव

कोरना काल में सोने-चांदी के दाम में तेजी से बदलाव आ रहा है। दरअसल जहां एक ओर एक दिन पहले सोना ने उछाल लेते हुए इतिहास रचा था, तो वही 24 घंटे में ही सोने के दाम में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल आज देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 438 रुपये गिरकर 48137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

एक दिन पहले रचा था इतिहास

बता दे कि इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।

Today gold rateदरअसल बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव गुरुवार को 48 रुपये तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की, जिसके बाद एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 फीसद टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

वहीं चांदी के दाम की बात करें तो गुरुवार को चांदी के दाम 225 रुपये तक गिर गया।एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 47,561 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
The post सस्ता हो गया सोना-चांदी, आज ही उठाये फायदा, जानिए ताजा भाव appeared first on Jiyo Bihar.