सरसी के मसुरिया मेहता टोला में विवाहिता की मौत,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप,पति गिरफ्तार.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरा पंचायत में एक महिला की हत्या गाला दवाकर कर देने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में मृत महिला की मां अनिता देवी ने अपने दामाद सहित ससुराल पक्षों पर रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर देने आरोप लगाया है.घटना के संबंध में बताया गया कि स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या 16 मसूरिया गांव में शनिवार दोपहर संदिग्ध अवस्था में जूली देवी (24) मौत हो गई.मृत महिला के गले पर काला निशान एवं नाक एवं कान से बहती खून के आधार पर मृत महिला की मां अनीता देवी ने अपनी पुत्री की मौत को गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या करने का आरोप अपने दामाद पर लगाया है.
घटना के बाद पीड़ित परिजन के द्वारा सरसी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.दर्ज आवेदन में बताया गया कि जुली की शादी वर्ष 2017 में मसूरिया निवासी लक्ष्मी मेहता के पुत्र दीपक मेहता से कराया गया था.शादी के बाद से ही सुसराल पक्षों के द्वारा दहेज की मांग कर बच्ची के साथ मारपीट किया जाता था.उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग को लेकर उसके दामाद व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों द्वारा मिलकर किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सरसी थाना अध्यक्ष शैलेश पांडे सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा.
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर मृत महिला एवं उसके पति अपने खेत में लगी वृक्षों से जलावन काटने गए थे. इसी दौरान आखिर कैसे महिला की मौत हो गयी.बताया जाता है कि 10 दिन पूर्व ही मृत महिला एवं उसके पति को परिजनों ने अलग-फरक कर दिया था.मामले में सरसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृत लड़की की मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी दीपक मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.तथा पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गयी हैं.