*सरसी के बंदोगा गांव में मनिहारा व्यवसायी से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चलाई गोली,बालबाल बचे व्यवसायी.*
*गोली मारकर भग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा,किया जमकर धुनाई,एक कि हालात गंभीर.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी प्रखंड अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला बंदोगा बस्ती के समीप बुधवार संध्या करीब 6:30 बजे गांव-गांव घूमकर मनिहारा बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने मनिहारा बेचने वाले व्यक्ति पर गोली भी चलाई.हालांकि गोली उसके सिर के ऊपरी भाग को चीड़ती हुई निकल गई.घटना के संबंध में बताया जाता है कि जियनगंज पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी नीतीश राम उर्फ निर्दोष राम पिता कुमकुम राम अपनी जीवका निर्वहन हेतु गांव-गांव जाकर मनिहारा का सामान बेचा करता था.बुधवार को वे समान बेचकर अपने घर लौट रहा था कि इसी बीच रास्ते में महादेवपुर पंचायत स्थित बंदोगा बस्ती के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे घेरकर पैसा छीनने लगा.इसी क्रम में घटना का बिरोध करने पर अपराधियों द्वारा उन पर गोली चलाई गई. जिसमें वह घायल हो गया. उनके द्वारा सहायता हेतु हो हल्ला किये जाने के बाद अस्थायी आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा तथा उसकी जमकर धुलाई कर दिया. इस बीच सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीण द्वारा पकड़ कर रखे गए अपराधियों को गिरफ्त में लिया तथा इलाज हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा.इसके अतिरिक्त घटना में घायल हुए मनिहारा व्यवसायी को भी पुलिस द्वारा इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी भेजा गया. मामले में सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पकड़े गए अपराधी एवं घायल व्यवसाई को इलाज हेतु भेजे जाने के कारण अभी तक पूछताछ नहीं की जा सकी है.बताया जा रहा है कि घटना में शामिल एक अपराधी अररिया जिला के हैं,जिसकी हालात चिंताजनक बतायी जा रही है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.