*सरकार की नाकामयाबी व विफलताओं के चलते प्रोन्नति में विलंब का खामियाजा क्यों भुगते शिक्षक:आरुणी.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण आरुणि की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया.बैठक दौरान उन्होंने कहा कि बनमनखी सरकार की नाकामयाबी व विफलताओं के चलते शिक्षक प्रोन्नति में विलंब का खामियाजा क्यों भुगते ?बिहार सरकार अपनी हीं बनाए गए नियमावली को स्मरण करे और उसे अक्षरस: पालन करे.उन्होंने कहा कि अपने कालबद्ध प्रोन्नति का इंतजार कर रहे 19 वर्षों से कार्यरत बिहार के नियोजित शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति देने की मांग सरकार से लगातार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा की जा रही है.इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर राज्य में कार्यरत इंटरमीडिएट योग्यताधारी सभी शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने की मांग भी की है.उन्होंने कहा है कि बिहार के नियोजित शिक्षक एकमात्र ऐसे कर्मचारी है जो 19 वर्षों से काम कर रहे हैं किंतु उन्हें आज तक किसी प्रकार की कोई प्रोन्नति नहीं दी गई है.जबकि पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के अंतर्गत इंटरमीडिएट योग्यताधारी शिक्षकों को उनके 12 वर्ष सेवा पूर्णता के आधार पर कालबद्ध प्रोन्नति देने का प्रावधान बनाया गया है. प्रावधान के मुताबिक जिन शिक्षकों के पास केवल इंटरमीडिएट की योग्यता है और उन्होंने 12 वर्षों की सेवा पूरी कर ली है तो उसके आधार पर उन्हें स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के लिए निर्धारित 2400 ग्रेड पे में प्रोन्नति दी जानी है.लेकिन वर्ष 2012 में नई नियमावली की अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार उसे क्रियान्वित करना भूल गई. जिससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिन नियोजित शिक्षकों के पास केवल इंटरमीडिएट की योग्यता है उनकी 12 वर्ष की सेवा जिस दिन पूरी हो गई है उसी दिन से उन्हें स्नातक ग्रेड के लिए निर्धारित वेतनमान में प्रोन्नति देते हुए उन्हें कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए.मांगे नहीं माने जाने पर संगठन की ओर से उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने की भी चेतावनी दी गई है. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, प्रमंडलीय सचिव दीपक प्रसून, निलेश भारती, जिला संयोजक सुमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष असदुल हक, अजहर इमाम, सैयद समशाद आलम, मो. अबरार अहमद, बायसी प्रखंड अध्यक्ष मो. शईद, के.नगर प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, बी.कोठी प्रखंड अध्यक्ष श्याम किशोर भारती, राजू कुमार, दिलखुश कुमार, चन्दन कुमार सिंह, राकेश कुमार, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष मो. शाकिब हसन, प्रखंड सचिव सुधांशु कुमार, महिला प्रकोष्ठ बनमनखी प्रखंड अध्यक्षा प्रेमलता कुमारी, आजरा हुसैन, पंकज कुमार भगत समेत दर्जनों संघीय पदाधिकारियों ने सरकार की नाकामयाबी व विफलताओं पर आक्रोश जताते हुए नियोजित शिक्षकों की इस लंबित मांगों को भूतलक्षी प्रभाव से बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने मांग की है.