बनमनखी(पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय एससी-एसटी छात्रावास परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बनमनखी नगर इकाई के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की 132वीं जयंती सह संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य शशि शेखर कुमार कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता, अर्थशास्त्री, न्यायविद भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर पिछड़े, शोषित एवं वंचित वर्ग के अधिकार और सर्वस्पर्शी समतामूलक समाज के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते रहे। कुछ लोग समाज में जातियों के बीच आपसी वैमनस्यता फैला रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। प्रवासी प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य नीतिश निक्कू ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान देश कभी नही भूलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा उनके जयंती दिवस को को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना सराहनीय कदम है।
अंत में जयंती संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर मंत्री स्वदेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर नगर सह मंत्री अभिषेक आलोक, कार्यालय मंत्री मिथिलेश कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, कार्यालय सह मंत्री विजय पासवान, एसटी/एससी प्रमुख मुकेश कुमार पासवान, छात्रावास प्रमुख आदित्य कुमार,राकेश कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।