सदर विधायक विजय खेमका व जदयू नेता प्रदीप मेहता पहुचे बनमनखी,दिवंगत जवाहर झा के परिजनों से मिलकर किया मातम पुर्सी.

सदर विधायक विजय खेमका व जदयू नेता प्रदीप मेहता पहुचे बनमनखी,दिवंगत जवाहर झा के परिजनों से मिलकर किया मातम पुर्सी.

चन्दन पंडित,बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका बनमनखी पहुचे जहाँ उन्होंने दिवंगत जवाहर झा के शोकाकुल परिजन से मुलाकात कर मातम पुर्सी किया.पीड़ित सदस्यों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घरी में हम साथ हैं.मौके पर भाजपा जिला मंत्री संतोष चौरसिया ,लाल बिहारी यादव ,महेश पौदार, दिनेश चौधरी,सुरज गुप्ता,अभिरंजन ठाकुर,विजय सिंह, श्यामदेव पासवान, योगेन्द्र लाल दास,संजय भगत ,सुरेश सेठिया मोजूद थे.

*कलंक कथा,पार्ट-01: बनमनखी में राजस्व कर्मचारी,डाटा ऑपरेटर की धांधली व मनमानी से परेशान हो रहे लोग,बिना चढ़ावा दिए नहीं होता है कोइ काम.*

दूसरी तरफ जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि दिवंगत झा प्रखंड के लेकर जिला जदयू के उपाध्यक्ष रह चुके थे. प्रखर वक्ता ,वरिष्ठ नेता व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पकड़ रखने वाले समाजसेवी का अचानक जाना बनमनखी के लिए अपूर्णीय क्षति है.दिवंगत जवाहर बाबू हम सबों के अभिभावक तुल्य थे.उनके असामयिक निधन से हम सभी पूर्णिया एवं बनमनखी अनुमंडल वासियों के लिए एक अपूर्णीय क्षति हुई है.मैं व्यक्तिगत रूप से काफ़ी मर्माहत हूँ.मौके पर जदयू के जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता,हरिप्रसाद मंडल, उमेश पासवान,धीरेंद प्रसाद सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,जदयू के नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल, पंचायत अध्यक्ष बीपीन कुमार सिंह,किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बिपीन यादव,नीरज कुमार, संजय भगत, मो अजमल, मो जमशेद आलम,आलोक कुमार पासवान,समाजसेवी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, समाजसेवी रामचंद्र चोधरी आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया.

कलंक कथा,पार्ट-02: गली मोहल्ले के निजी भवनों में चलता है हलका कचहरी,जहाँ निजी कर्मियों के द्वारा किया जाता है सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़खानी.*