*सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत दो अन्य घायल.*
दिवाकर,सरसी( पूर्णिया):-धमदाहा अनुमंडल के सरसी थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात्री करीब 9 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत की खबर है.घटना कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे-77 चम्पावती चौक के समीप की बताई जा रही है.बताया गया कि एक तैज रफ्तार ट्रक से बाईक की आपने सामने टक्कर हो गई.जिससे बाईक सवार युवक सहित तीन वयक्ति घायल हो गया.वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल बताए जा रहे हैं.वहीं घटना के बाद सभी घायल युवक हाईवे के किनारे पड़ा हुआ था.जिसे ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचाया गया. जहां घायल कामदेव मुनि के पुत्र करकु मुनि 40 की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वही अन्य घायल युवक की ईलाज अस्पताल में चल रही है तथा मृतक करकु मुनि को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक चम्पावती नहर स्थित वार्ड संख्या 11निवासी करकु मुनि है जो अपने अन्य साथियों के साथ गोसाईं घाट संस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहा था.तभी चम्पावती चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गया.मृतक युवक शादीशुदा था तथा तीन बच्चे के पिता था.वही इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. तथा मृतक युवक करकु मुनि एक किसान थे जो अपने तीनों बच्चे का खेतीबाड़ी कर भरन पोषण किया करता था.