भागलपुर(बिहार):-संघ प्रमुख मोहन भागवत आज देर शाम भागलपुर पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन लगातार संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जूटा हुआ है, सिटी डीएसपी अजय चौधरी एसपीजी के अधिकारियों के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर रहे हैं, और सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए इसको लेकर लगातार दिशा निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दे रहे हैं, संघ प्रमुख के आगमन को लेकर भागलपुर के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है.