बनमनखी(पूर्णियां):-जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत में स्थित उच्च विद्यालय चांदपुर भंगहा के प्रांगण में 26 नवंबर को संघर्ष युवा क्लब कि से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था । सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जाप सुप्रीमों श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव थे। लेकिन कुछ जरूरी कारण से शामिल नहीं हो सकें थें। संघर्ष युवा क्लब अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला के द्वारा जन अधिकार पार्टी (लो०) राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सम्मानित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में नौलखी, चांदपुर भंगहा, गंगापुर, सहुरिया सुभाय मिलिक, रुपौली उत्तर, रुपौली दक्षिण, तिलक रामपुर, अभयराम चकला, महराजगंज -1 पंचायत के सभी मैट्रिक एवं इन्टर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल–365 छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया था। मौके पर उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव, महासचिव शेशव कुमार, नौलखी पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार,रौशन कुमार जग्गा, रुपौली उत्तर पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, दिलशंकर यादव, विक्की यादव, टुनटुन यादव, विजय यादव, प्रभाष कुमार, मिठ्ठू यादव सहित संघर्ष युवा क्लब के सदस्य उपस्थित थे।