बनमनखी(पूर्णियां):- गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्रधानाचार्य प्रो ( डॉo,) अनंत प्रसाद गुप्ता को पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक विज्ञान का संकायाध्यक्ष बनाए जाने के खुशी में आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक कर माननीय कुलपति महोदय को साधुवाद देते हुए प्रो गुप्ता को बधाई एवं धन्यवाद दिए हैं l बैठक में बोलते हुए श्री अवधेश कुमार साह महाविद्यालय सचिव सह भाजपा नेता ने अनंत बाबू को धनी प्रतिभा संपन्न बताया l डॉ गुप्ता के द्वारा इस सम्मान को पाकर बनमनखी एवं बनमनखी के वासियों को बहुत ही गौरवान्वित किए है, इसलिए डॉ अनंत बाबू को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद एवं मेरे तरफ से शुभकामनाl प्रो महेंद्र राय प्रभारी प्राचार्य ने आदरणीय अनंत बाबू के कार्य क्षमता कार्यकुशलता लगनशीलता एवं चहुमुखी प्रतिभा के धनी बताएंl साथ ही साथ उन्होंने बताएं कि डॉ गुप्ता के संकायध्यक्ष बनने से हमारे महाविद्यालय के भी बहुत सारे समस्या हैं जो उनके स्नेह से इनके कार्यकाल में पूरा होना संभव हैl
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थेl