संकट मोचन मंदिर की स्थापना को लेकर मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

पूर्णिया:-आज दिनांक 4 जुलाई को रामबाग में संकट मोचन मंदिर की स्थापना को लेकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। यह महोत्सव लगातार 4 दिनों तक चलने वाली है। इस अवसर पर आज रामबाग संकट मोचन मंदिर से 16 नदी तट तक सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा की। यह यात्रा भावनाओं से तथा भक्ति की आस्था से ओतप्रोत थी। इस कार्यक्रम में आज कलश यात्रा के अलावा 5 जुलाई को देवी पूजन तथा अधिवास एवं 6 जुलाई को अरणी मंथन के साथ अग्नि की स्थापना होगी तथा 7 जुलाई को नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस खास मौके पर इस यज्ञ के को करवाने वाले लालमोहन चौधरी ने बताया कि हम सभी पूरे परिवार की आंतरिक इच्छा थी कि हम लोग संकट मोचन मंदिर की स्थापना करें और यह स्थापना पूर्ण वैदिक विधि विधान से हो।

इस कार्यक्रम को पूजा यज्ञ एवं कलश यात्रा से लेकर सभी विधि विधान को तेजप्रतापी तिवारी जी बाबा महाराज द्वारा करवाया जा रहा है तिवारी जी बाबा महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से भक्ति में माहौल से सारोबार एवं यज्ञ की एक एक विधि को निष्ठा के साथ आयोजित करवाया जा रहा है। यज्ञ की पूर्ण अखंड दैविक विधि विधान से करवाया जा रहा है।