शॉर्टसर्किट के कारण लगी आग,दो दुकान जलकर राख.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत के वार्ड – 3 स्थित जीवछपुर चौक पर रविवार देर शाम को दो दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.घटना के बारे में बताया जाता है कि जीवछपुर चौक स्थित मनी केसरी के किराना दुकान में अचानक आग लग गई.
देखते हीं देखते किराना दुकान से सटे पवन केसरी के कपड़ा की दुकान में आग की लपक पकड़ लिया.जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते तबतक किराना दुकान में नकद सहित करीब एक लाख रूपये का सामान एवं कपड़ा दुकान का कपड़ा नकदी सहित दो लाख का सामान, एनड्रॉयड मोबाइल जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि जीवछपुर में दो दुकान में अगलग्गी हुई थी.जिसमें दोनों दुकान का सामान जल गया. फ़ोटो:-जले समान का अवशेष.