प्रतिनिधी,पूर्णियां(बिहार):-जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिलकर त्वरित निदान हेतु एक मांग पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित करया गया. शिष्टमंडल ने सर्वप्रथम नवगठित नगर पंचायत पूर्व से नवगठित नगर पालिका, नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को बढ़ा हुआ एचआरए देने का आदेश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से तुरंत आदेश निर्गत करवाने का आग्रह किया गया.इसके अलावा शिष्टमंडल के द्वारा मांग किया गया की जिला अंतर्गत उर्दू विद्यालयों के लिए अलग से संशोधित अवकाश तालिका प्रकाशित करवाया जाए.जिला अंतर्गत बचा हुआ प्रखंड पूर्णिया पूर्व, नगर निगम पूर्णिया एवं बायसी के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करवाया जाए. शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के अलावा जिला संगठन प्रभारी नवीन कुमार पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश प्रभात, जिला प्रधान महासचिव पवन कुमार मुरमुर, के नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्णिया नगर निगम के प्रखंड अध्यक्ष बिरजू पासवान, बरहरा कोठी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश उरांव जी, धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, कस्बा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ऋषिदेव, आदि उपस्थित थे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा सुझाए गए समस्याओं का त्वरित निदान मैं कोई कमी नहीं रहेगी अभी इंटरमीडिएट का परीक्षा चल रहा है परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।