बनमनखी (पूर्णिया):-बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने मधुबन, नगर पंचायत जानकीनगर स्थित सिंटू मल्लाह व पिंकेश मल्लाह पिता दीप नारायण मल्लाह के बकरी फार्म और पाँच घरों को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटों में पूरा बस्ती इलाका घिर गया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
सूचना के अनुसार, अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी और तेज़ हवा के कारण तेजी से फैल गई। इस भीषण अग्निकांड में 22 बकरियाँ, घर में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर तथा नगद राशि जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। रात के सन्नाटे में जब आग की लपटें उठीं तो पीड़ित परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया। उनके शोर को सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ।अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मियों से जांच कराई गई है। जांचोपरांत अग्निपीड़ित को 12 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अग्रिम स्वीकृति के बाद अतिरिक्त 8 हजार रुपये और प्रदान किए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी नुकसान को देखते हुए पीड़ित परिवारों को और अधिक आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।