कैमूर(बिहार): – पुलिस ने कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के पंजराव के रहने वाले ईट भट्ठा मालिक मुकेश कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझा लिया है। इस घटना में शामिल शादीशुदा प्रेमिका सहित कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक का मोबाइल सहित तीन फोन भी बरामद किए गए हैं। ईट भट्ठा मालिक मुकेश कुमार का अपने भट्टे पर रह रहे ट्रैक्टर के चालक की पत्नी से था अवैध संबंध। पड़ोसियों को गुजर रहा था नागवार। जब 19 दिसंबर को मुकेश अपने ड्राइवर के पत्नी से रात में मिलने के लिए गया तो पड़ोसियों ने उसके घर से ही दबोच कर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। कुल 7 की संख्या में रहे पड़ोसी पिटते-पीटते लाठी डंडे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दिए । फिर साछ्य छुपाने के लिए शव को नुआंव के धर्मावती नदी में फेंक आएं जिस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, 19 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से घर से निकले थे मुकेश कुमार जहां 23 दिसंबर को पुलिस ने धर्मावती नदी से शव किया था बरामद।भभुआ मुख्यालय डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को अशोक सिंह द्वारा अपने भाई मुकेश कुमार के गायब होने की सूचना थाने को दी गई थी, जहां 20 दिसंबर को मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया जहां तकनीकी अनुसंधान पर आखिरी बात मृतक की बात ड्राइवर की पत्नी से किया था। ड्राइवर की पत्नी से पूछताछ करने पर पहले स्वीकार नहीं किया फिर बाद में कडाई करने पर मृतक का मोबाइल उसके पास से बरामद किया गया। फिर घटना को अंजाम देने वाले पड़ोसियों के नाम बताएं, तीन पड़ोसियों की गिरफ्तारी की गई तो पता चला सुनीता देवी के घर मुकेश कुमार अक्सर आता था और पूरी रात रहा करता था। यह मामला पडोसीयों के नागवार गुजर रही थी, 19 दिसंबर को वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो रात्रि 10 बजे पड़ोसियों ने घर से खींचते हुए मारपीट कर हत्या किया और शव को फेंक दिया। जिस मामले में सुनीता देवी सहित चार लोगों के गिरफ्तार किया गया है। तीन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।