बनमनखी(पूर्णियां):-बिहार प्रदेश कोऑर्डिनेटर बिजेंद्र यादव ने आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए एवं लोगों को कांग्रेस की प्रति बढ़ते जन समर्थन को लेकर सभी प्रदेश के चुनाव वर्ष 2024 के लिए और विभिन्न प्रदेशों में हुए चुनाव के नतीजे का ओपिनियन पोल देखकर कांग्रेस में काफी उत्साह हुआ है. लोगों को कांग्रेस के प्रति बढ़ते जनाधार को देखकर कार्यकता काफी खुश हैं.श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस को भारत का लोग मानने के लिए तैयार हो गए हैं. श्री यादव ने अपील किया है की अधिक से अधिक जुवा पीढ़ी को जो 18 वर्ष पार कर गए हैं.वैसे मतदाता को नाम जुड़वाएं सभी लोकसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट के पूर्ण निरीक्षण तथा निर्वाचन पदाधिकारी को सहयोग करें. सभी मतदान केंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है जो दिसंबर तक दावों और आपत्ति का निष्पादन होना है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचारधारा से भारत में लोग अपना विजन बना चुके हैं. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो देश को बचा सकती है. करण बीजेपी वाले ने सिर्फ छल किया है और विश्वास घात किया है.इसलिए लोगों का मनसा उनके प्रति बदल गया है.ऐसी स्थिति को देखते हुए श्री राहुल गांधी का एक-एक विजन पर अब लोग खरे उतरने के लिए तैयार है. इसलिए तमाम कांग्रेस के लोग सजग हो गए हैं. ताकि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़कर नए देश के नए निर्माण में लग जाना है. देश के युवा ही देश का तकदीर बदल सकता है. सभी क्षेत्र वाइज लोग अपने-अपने विजन के विजन पर काम करें ताकि हम लोग अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच सके और देश का भला कर सके. हर क्षेत्र में कांग्रेस की सभी कार्यकर्ता टकटकी निगाह से कांग्रेस की ओर देख रही है कांग्रेस में सिर्फ सेवा का भावना है.