आज दिनांक 05/06/2022 रोज रविवार को वैश्य पोद्दार महासभा बनमनखी,पूर्णिया की ओर से एक बैठक बुलाई गई ।
बनमनखी:—- जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध पोद्दार के द्वारा किया गया। यह बैठक श्री अशोक पोद्दार के सानिध्य में मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आज के इस बैठक में होने वाले जातीय गणना, वैश्य पोद्दार को अति पिछड़ा में शामिल करना एवम् प्रखंड स्तरीय संगठन को मजबूत करने हेतु इस पर जोर शोर से चर्चा किया गया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 08/06/2022 से हमलोगो का 12 सदस्यीय टीम जातीय गणना करवाएगी इस गणना में सहयोगी के रूप में सुशील आर्य शिक्षक, संजय पोद्दार शिक्षक,ध्रुव कुमार पोद्दार अधिवक्ता,अपना अमित पोद्दार अस्पताल कर्मी,निशांत कुमार पोद्दार बैंक कर्मी,अशोक पोद्दार,राजेंद्र पोद्दार एवम् निर्मल कुमार आर्य ने संध्या के 04 बजे से 06 बजे तक जातीय गणना का कार्य करवाएंगे। आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वैश्य पोद्दार महासभा बनमनखी की ओर से मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण का कार्य किया।
वैश्य पोद्दार महासभा बनमनखी की अगली बैठक गणना समीक्षा हेतु दिनांक 26/06/2022 रोज रविवार को पुनः सभा आहूत की गई जो की भक्त प्रह्लाद मंदिर धरहरा के प्रांगण में संध्या के 04 बजे से श्री निशांत कुमार बैंक कर्मी एवम राजकिशोर पोद्दार के नेतृत्व में किया जाना तय किया गया है। इस सभा में श्री जयकृष्ण पोद्दार शिक्षक , हनुमान पोद्दार,ध्रुव पोद्दार अधिवक्ता,राजेंद्र पोद्दार, संजय पोद्दार शिक्षक, हनुमान पोद्दार, अशोक पोद्दार, भूपेंद्र पोद्दार, शंभू पोद्दार,संजय कुमार पोद्दार शिक्षक , अपना अमित पोद्दार, शंकर पोद्दार,मणिकांत पोद्दार एवम जयंत कुमार पोद्दार उपस्थित थे।