विश्व हिन्दू परिषद के बैठक में किसानों व गौ पालक को श्री त्रिलोकीनाथ बागी ने प्रशिक्षण दिया.
बनमनखी:-श्री हनुमान मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद की एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की बैठक में पहुंचे ।विश्व हिन्दू परिषद के बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़िसा के गौ रक्षा प्रमुख श्री त्रिलोकी नाथ बागी ने किसानों एवं गौ पालकों को संबोधित करते हुए कहा की विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत , श्री राम जन्मभूमि पर संघर्ष कर श्री राम मंदिर निर्माण की शुरुआत किया गया। गौ पालकों से कहा देशी गाय पालने से किसानों को गौ मूत्र से कीट नाशक दवाई, गोबर से जैविक खाद , कर्ज मुक्त किसान, रोजगार युक्त नोजवान, नशा मुक्त समाज, देशी गाय के दूध युक्त भारत, तब जाकर आत्म निर्भर भारत का सपना सकार होगा । इस तरह से किसानों एवं गौ पालकों को अनेकों फायदा है ।
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि बनमनखी के विहिप परिसर गढ़ में बहुत जल्द गौशाला बनने जा रहा है जहां किसानों को परिशिक्षण दिया जायेगा एवं निर्धन छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जायेगी । इस कार्य को लेकर विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार प्रान्त के द्वारा प्रस्ताव पारित है जो संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा के नाम से ट्रस्ट बनाकर सेवा कार्य की जायेगी । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, सेवा प्रमुख राम कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, श्री कांत तिवारी, इन्द्र देव यादव,ओम प्रकाश यादव, धुर्व भगत,अनिल आनंद, अर्जुन यादव ,देवों मंडल,जय कांत दास, विनोद ऋषि देव नवल किशोर यादव , धीरज कुमार सिंह,सहित विहिप बजरंगदल एवं किसान गौपालक लोग उपस्थित हुए ।