विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मनाया गया अमृत महोत्सव,निकली गयी जनजागरुकता रैली.

विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मनाया गया अमृत महोत्सव,निकली गयी जनजागरुकता रैली.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के निर्देशानुसार शनिवार को आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बनमनखी व्यवहार न्यायालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर बनमनखी व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रभातफेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई.इस रैली के माध्यम से आम लोगों को न्याय के प्रति जागरूक करते देखे गए.

इस अवसर पर बनमनखी के सबजज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार गांधी जयंती 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.इसी बीच कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा.

साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी दिलीप कुमार,उषा,विशाखा के अलावा अधिवक्ता संघ के महासचिव विपेंद्र प्रसाद साह,पूर्व महासचिव डा कृष्णा कुमारी,अधिवक्ता संजीव कुमार,कृष्ण कुमार सिंह,राजकुमार,राजेश कुमार,मनोज यादव,सुनील कुमार सम्राट,निशा कुमारी,देवानंद राम,जय चन्द्र यादव,नागेन्द्र पौद्दार,मनोज साह आदि मोजूद थे.