*विधायक और प्रमंडलीय आयुक्त के संबोधन के साथ एक माह तक चले श्रावणी महोत्सव का भव्य समापन.*
*धीमेश्वर धाम में 7–8 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, महाप्रसाद वितरण और सम्मान समारोह ने बढ़ाया उत्साह*
बनमनखी(पूर्णिया):-कोसी सीमांचल के प्रसिद्ध मिनी बाबा धाम के नाम से विख्यात भीमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक माह तक चले श्रावणी महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
*7–8 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक:-*
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस धार्मिक महोत्सव में मनिहारी गंगा घाट (कटिहार) से लगभग 105 किमी की दूरी तय कर कमरिया पैदल यात्री, मोटरसाइकिल बम और डाक बम श्रद्धालु बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पूरे एक माह तक “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से इलाका गूंजता रहा।
*रक्षाबंधन का अनोखा रंग:-*
समापन दिवस पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर मिठाई खिलाकर तिलक भी किया गया।
*सम्मान और पुरस्कार वितरण:-*
विधायक और प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले नगर परिषद के सफाई कर्मियों और बोल बम सेवा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा थाना अध्यक्ष संजय कुमार और राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज को भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए मोमेंटो व सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
*पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल:-*
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि इस धार्मिक स्थल को और व्यापक रूप से विकसित किया जाएगा तथा सरकार को इसे पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता देने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
*विधायक का विकास वादा:-*
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि मंदिर के विकास के लिए पूर्व में 1.5 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं और सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा और क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि दोनों में वृद्धि हो।
*शिवलिंग पर जलार्पण:-*
कार्यक्रम के अंत में विधायक और प्रमंडलीय आयुक्त ने बाबा धीमेश्वर नाथ महादेव के शिवलिंग पर जलार्पण कर बनमनखी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
*विशिष्ट उपस्थितियाँ:-*
समारोह में वीर नारायण गुप्ता, अजय कुमार सिंह, अमितेश सिंह, रंजीत गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह, नितिन जायसवाल, राजीव कुमार, नंदलाल शर्मा, दिलीप झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. तरुण कुमार सिंह ने किया।