*विदेशी शराब के साथ एक युवक को जनकीनगर पुलिस ने गिरफ्तार, भेजा जेल.*

बनमनखी(पूर्णिया):-बाईक सवार शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर जानकीनगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार पौदार उर्फ टिंकल पिता सुरेन्द्र पौदार ग्राम सुखिया पंचायत मोहनियां चकला थाना बनमनखी बीती रात करीब 9 बजें में अपने बाईक से अंग्रेजी शराब लेकर जानकीनगर की ओर शराब बेचने जा रहा थे.इसी बीच वाहन चेकिंग में सअनि उपेन्द्र पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया.

 

पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार युवक भागने लगा.जिसे गस्ती में तैनात पुलिस कर्मियों ने खदेड़कर दबोच लिया.खोजबीन के क्रम में बाइक से पुलिस को एक थैला मिला जिससे 1.875 लीटर विदेशी शराब था.तत्पश्चात कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बाइक सहित शराब को जप्त करते हुए शराब तस्कर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Bihar newsBihar Policecrime news janki gar purnea