लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ मुखिया अनामिका सिंह ने निकाली जागरूकता रैली.
पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश.
पूर्णिया(बिहार):-बनमनखी प्रखंड अंतर्गत कचहरी बलुआ पंचायत मेंं बृहस्पतिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई की गई तथा इस अवसर पर स्वच्छता ग्राहियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र के चयनित सार्वजनिक गंदगी वाले स्थानों पर व्यापक साफ सफाई कर कूड़े का समुचित निष्पादन किया गया। पंचायत मुखिया अनामिका रंजन के नेतृत्व में”स्वच्छता ही सेवा” के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत में प्रायोजित होने वाले विभिन्न योजनाओं पर सविस्तार चर्चा की गई। इस ग्राम चौपाल में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत स्तर पर नियुक्त सुपरवाइजर राजा कुमार, समाजसेवी अजय कुमार, पंचायत के विभिन्न वार्डो के चयनित स्वच्छताग्राही, विभिन्न वार्डों के वार्ड अध्यक्ष एवं आंगनबाड़ी सेविका तथा इस योजना से जुड़ी चयनित जीविका दीदी के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।