*लोगों की जन भावना को देखते हुए मंदिर कमिटी ने केवल होलिका दहन कर किया कार्यक्रम संपन्न.*

*लोकसभा चुनाव को लेकर इस वर्ष सरकार ने नही भेजा होलिका मोहोत्सव के लिए राशि*

*लोगों की जन भावना को देखते हुए मंदिर कमिटी ने केवल होलिका दहन कर किया कार्यक्रम संपन्न.*

 

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली से एक दिन पूर्व रविवार की संध्या सिकलिगढ़ धरहरा में एतिहासिक होलिका दहन कार्यक्रम चाक-चौबंध सुरक्षा-व्यवस्था के बिच संपन्न हो गया. बुराई पर अच्छाई की जीत एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतिक होलिका दहन कार्यक्रम इस बार लोक सभा चुनाव का भेंट चढ़ गया.अचार संहिता को देखते हुए पूर्णियां जिला प्रशासन ने बनमनखी में प्रस्तावित राजकीय होलिका मोहत्सव को स्थगित कर दिया.जिला प्रशासन द्वारा राजकीय होलिका मोहोत्सव को स्थगित किये जाने के बाद स्थानीय लोगों एवं भक्त प्रह्लाद मंदिर विकास ट्रस्ट के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया कि इस वार पूजा-पाठ के अलावा सिर्फ होलिका दहन किया जाय.इस आलोक में रविवार को स्थानीय गण्यमान व्यक्तियों एवं मंदिर कमिटी के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में पूजा-पाठ कर शांति पूर्ण ढंग से हिलिका दहन कर कार्यक्रम समाप्त कर दिया.रविवार को होलिका दहन की विहंगम दृष्य देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भक्त प्रह्लाद की धरती सिकलीगढ़ धरहरा में उमर पड़ी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात सैकड़ों महिला-पुरुष पुलिस बल सहित स्थानीय भोलेंटियर को खासे मसक्कत करते देखा गया.

 

 

*कार्यक्रम के दौरान मुस्तेद रहे अधिकारी:-

 

होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,एसडीपीओ हुलास कुमार,डीसीएलआर रंजना भारती,प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सत्रुघ्न कुमार मंडल,बनमनखी थाना अध्यक्ष राजकुमार चौधरी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अजय कुमार रंजन,अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद साह,एसआई वरुण झा आदि सदलबल के साथ विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

 

 

*कार्यक्रम में इनकी रही भूमिका:-

 

होलिका मोहोत्सव कार्यक्रम के दौरान भक्त प्रहलाद विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ऋषि,उपाध्यक्ष नितिन जसवाल, सचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप पौद्दार,सदस्य अनिल कुमार चौधरी,विशुनदेव जसवाल,अमितेश सिंह, शिवशंकर तिवारी,नितेश जायसवाल,अरुण यादव,नंदन विश्वकर्मा,अपना अमित,निखिल सिंह,विधार्थी परिषद् के शशि शेखर कुमार आदि मौजूद रहे.

 

#journalist#purneaBanmankhi NewsBreaking NewsCMO BiharIndiaSampurn Bharat Newssampurnbharat.comsdpobanmankhi