“लाठीचार्ज से नहीं टूटेगी एकता – बनमनखी से सरकार को चेतावनी : कलानंद सिंह”

बनमनखी(पूर्णियां):-सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण, बनमनखी में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह मौजूद रहे।

 

जिला उपाध्यक्ष श्री सिंह ने पटना में पीडीएस डीलरों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार डीलरों की जायज़ मांगों को अनसुना कर दमनकारी रवैया अपना रही है। “लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाना खतरनाक संकेत है।उन्होंने साफ कहा कि डीलर लाठीचार्ज से डरने वाले नहीं हैं। “हम अपनी चट्टानी एकता से सरकार को झुकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

मानदेय सहित लंबित मांगों पर सरकार को फैसला लेना ही होगा, अन्यथा आंदोलन चरणबद्ध और तेज किया जाएगा।” बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार के राशन डीलर अपनी जायज़ मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। हाल ही में निकाली गई पदयात्रा में जब डीलर संघ के सदस्य पटना पहुँचे, तो उनकी आवाज़ दबाने के लिए प्रशासन ने लाठीचार्ज किया। हमलोग इस बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।

 

 

साथ हीं हम केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि झूठे मुकदमों को तत्काल समाप्त किया जाए और राशन डीलरों की जायज़ मांगों को तुरंत लागू किया जाए।मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग उठाना अपराध नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकार है। “हम सभी एकजुट होकर इस संघर्ष में बिहार के राशन डीलरों के साथ खड़े हैं।”

 

 

बैठक में संगठन मंत्री रंजना भारती, महामंत्री हरिलाल राम, कृष्ण कुमार यादव उर्फ कन्हैया यादव, उमेश चाँढ़, संजय कुमार शाह, सुभाष चंद्र झा, बटेश्वर राम, जनार्दन शाह, बंटी कुमार, राकेश कुमार यादव, कमल किशोर मंडल, रमेश राम, कृष्णा ऋषिदेव, अरुण कुमार राय, विजय कुमार मंडल, रामखेलावन शर्मा, सोनेलाल कुमार, अब्दुल गफ्फार, और चंद्र प्रसाद शाह समेत बड़ी संख्या में डीलर और पदाधिकारी मौजूद रहे।

#kalanandsingh#pds_banmankhi