रेल पुलिस ने शुरू किया अनूठी पहल,सुबह रेलवे परिसर में लगाते हैं झाड़ू,दिन भर करते हैं यात्रियों को जागरूक.
प्रतिनिधि,बनमनखी-कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने एवं जारी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रेल थाना पुलिस लगातार जागरूकता के साथ हीं सफाई अभियान चला रही है.रेल थाना अध्यक्ष वदन पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने कई तरह की गाइड लाइन जारी करते हुए लॉकडाउन लगाया है.बाबजूद कुछ लोग इसका पालन सही से नही कर रहे हैं.जिसके कारण अधिक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं.
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेल पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है.जिसका फायदा आम लोग सहित रेल परिसर में रहने वाले रेल कर्मीयों को मिल रहा है.रेल थाना अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रेल पुलिस के द्वारा रूटिंग वाइज प्रतिदिन अहले सुबह रेल परिसर की साफ सफाई की जाती है.इसके बाद सात बजे से 11 बजे तक रेल परिसर में इमरजेंसी सेवा को छोड़ अन्य सभी दुकानों को निर्धारित समय सीमा के अंदर बंद करायी जाती है.
इस क्रम में जिस दुकान पर ग्रहकों की भीड़ देखी जाती है वहां लोगों को कतारबद्ध करते हुए सोशल डिस्टेंस का न केवल पालन कराया जाता है.बल्कि उलंघन करने वाले को फाईन भी किया जाता है.इसके बाद रेल पुलिस के द्वारा लागातार जन जागरूकता अभियान शुरू की जाती है.उन्होंने बताया कि इस क्रम में लाउडस्पीकर के माध्यम स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को मास्क पहनने, ट्रेन में सोशल डिस्टेंस बना कर यात्रा करने,अनावश्यक किसी बस्तु को छूने से परहेज करने एवं बीच-बीच मे हेंड वास या सैनेटाइजर से हाथ साफ करने की नसीहत दी जाती है.
उन्होंने बताया कि रेल परिसर में बिना मास्क के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.यदि जो कोई इसका उलंघन करते पकड़े जाते हैं उनसे जुर्माना बसूल कर मास्क दी जाती है.इस अभियान में रेल थाना वदन पासवान के अलावा अजित सिंह,राजेश्वर मंडल, राजकुमार, अरविंद यादव,पप्पू पासवान दल बल के साथ जूट हुए हैं.