*रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा चलाया गया जन-जागरूकता अभियान।*

बनमनखी(पूर्णियां):-रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनमनखी जंक्शन के इंस्पेक्टर विजय शंकर के निर्देशानुसार सोमवार को एसआई राम निवास के नेतृत्व में मध्य विद्यालय भोकराहा में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं को रेल सुरक्षा से जुड़े एहतियाती उपायों की जानकारी दी गई।

 

अभियान के दौरान बच्चों को बताया गया कि चलती गाड़ी में चढ़ना-उतरना जानलेवा हो सकता है। अनजान व्यक्तियों से मिला भोजन या पेय पदार्थ ग्रहण न करें, अन्यथा जहरखुरानी का शिकार हो सकते हैं। छात्रों को बिना टिकट यात्रा न करने, ट्रेन में अनावश्यक रूप से ACP (अलार्म चेन पुलिंग) न करने और चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी से बचने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने समझाया कि पत्थरबाजी से रेलवे संपत्ति को नुकसान होता है और यात्रियों की जान पर भी खतरा मंडराता है।

 

रेलवे फिटिंग व उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न करने, महिला एवं विकलांग बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा न करने और किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल RPF/GRP को देने की अपील की गई। इसके साथ ही रेल सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 का भी प्रचार-प्रसार किया गया।

 

विद्यालय परिवार ने रेलवे सुरक्षा बल की इस पहल की सराहना की और छात्रों से इन निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

#ipf_vijayshankar#rpf_post_banmankhi