*राष्ट्रीय लोक अदालत में 254 मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा,बसूल की गयी 79 लाख 81 हजार 446 रूपये.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 254 वादों का निष्पादन सुलह समझौते के तहत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकल न्याय पीठ का गठन किया गया.जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के रूप में श्री वी सी वर्मा,बनमनखी अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता संजय सिंह,लिपिक नवीन कुमार सिंह,अरुण कुमार माथुर के अलावा सभी अधिवक्ता एवं आम जनता जागरूक रूप से अपने –अपने वादों में भाग लिया.बताया गया कि लोक अदालत मे फौजदारी के कुल 12 वादों का सुलह के आलोक में वाद निष्पादन किया गया.इसके अलावा दो ग्राम कचहरी के दो वादों का निष्पादन किया गया.इसके अलावा विभिन्न बैकों के मामले में 5706 लोगों को नोटिस भेजा गया था. जिसमे से कुल 240 वादों का निष्पादन लोक अदालत में किया गया. जिसमे विभिन्न बैंकों से कुल एक करोड़ 15890612 रुपया पर सेटलमेंट किया गया तथा कुल-7981446 रुपये बसूल किया गया.मौके पर पीठासीन पदाधिकारी वीसी वर्मा ने आयोजन को सफल बताया और कहा कि समाज मे शांति संस्कृति बनी रहे इसके लिए लोगों के बीच आपसी प्रेम की भावना हर इंसान में होनी चाहिए. छोटी छोटी बातो को आपस में सुलह समझौता के तहत निष्पादन किया जाना समय की जरूरत है. समाज के जरुरतमंद हर लोगों को लोक अदालत का लाभ लेना चाहिए, जहां दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन होता है.