बनमनखी(पूर्णियां):-राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में टीबी जागरूकता अभियान चलाया गया.कार्यक्रम के दौरान स्थानीय अस्पताल के चिकिसकों द्वारा क्षेत्र के कुल सात टीबी पीड़ितों को गोद लिया गया.कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डा सीताराम द्वारा टीबी रोगी के लक्षणों के आधार पर रोकथाम और उपचार तक पहुंच बनाना उन्हें गोद लेने के बारे में जागरूक करना, निरंतर फॉलोअप, जांच के लिए पर्याप्त संसाधन, निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद की जानकारी दिया गया.उन्होंने कहा कि टीबी रोगी से सामाजिक तिरस्कार और भेदभाव को खत्म करने के साथ उन्हें न्यायसंगत, अधिकार और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करना ही इस उन्मुलन का मुख्य उद्देश्य है.कार्यक्रम के दौरान वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक डा अनीलानंद झा ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है.उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित लोगों को पहचानने के लिए तथा उनके अंदर एक सकारात्मक विचार लाने के साथ ही समाज में लोगों को रोगियों के प्रति सकारात्मक विचार रखने और उन्हें सहयोग देने के लिए, इस तरह के निरंतर बैठकों के करने की आवश्यकता है.उन्होंने टीबी के निःशुल्क इलाज के लिये सरकार के हेल्पलाइन नंबर तथा राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दिया.इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रिंस कुमार सुमन,वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डा सीताराम,एचएम अभिषेक आनंद,टीबी विभाग के रणधीर कुमार,रमेश गोस्वामी आदि मौजूद थे.