जानकीनगर,संवाददाता:-रविवार को जानकीनगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब महागठबंधन प्रत्याशी देवनारायण रजक के पक्ष में आयोजित जनसभा के दौरान एक व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मधुबन वार्ड नंबर 4 निवासी कल्लानंद यादव (उम्र लगभग 55 वर्ष) मुकेश सहनी को देखने और हेलीकॉप्टर का नजारा लेने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रविवार को हेलीकॉप्टर से जानकीनगर पहुंचे थे और उन्होंने सभा को संबोधित कर महागठबंधन प्रत्याशी देवनारायण रजक के पक्ष में वोट करने की अपील की। सभा समाप्त होने के बाद जैसे ही मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर से रवाना हुए, उसी दौरान मंच के पास खड़े कल्लानंद यादव अचानक गिर पड़े।
पास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि “सभा में शामिल हुए व्यक्ति की हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि कल्लानंद यादव मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्ति थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है।