*मोहरील रिषिदेव के परिजनों को जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने किया आर्थिक मदद.*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौलखी पंचायत के महादलित टोला स्थित वार्ड नंबर-10 के निवासी मोहरील ऋषिदेव का पिछले दिन पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी.जिसकी जानकारी मिलते हीं जन अधिकार पार्टी (लो०) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मृतक के परिवार से मिले और गहरा दुःख जताया.

 

साथ ही उनके परिवार को 10 हजार रुपये का आर्थिक मदद किया गया.उन्होंने कहा कि दिवंगत के बेटे को पढ़ने के लिए सारा खर्च भी वही वहन करेंगे.इसके अलावा उसी बस्ती में भानु ऋषिदेव की बेटी का देहांत हो गया था.पप्पू यादव ने उस परिवार को भी 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया.इसके बाद वे गंगापुर पंचायत के भिता टोला पहुँचे.

 

 

जहा दिवंगत अनिल कुमार के परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त किया.उन्होंने बिजली विभाग के सीनियर पदाधिकारियों से बात कर मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने का आग्रह किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, जिला महासचिव गौरव आनंद,

 

 

जिला सचिव पंकज यादव, मंटू यादव, रुपेश मेहता, अनिल मेहता, सोनू यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, मुखिया प्रतिनिधि लिलों यादव, पूर्व सरपंच अशोक यादव सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Bihar newsBreaking NewsDM PurneaPurnea news