मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी कठुवा उत्तर टोला स्थित शिव मंदिर से घँटी व बर्तन की हुई चोरी।
रानीपतरा(पुर्णिया):-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत चांदी कठुवा उत्तर टोला स्थित शिव मंदिर से शुक्रवार को दोपहर अज्ञात चोरों ने घँटी व पूजा में उपयोग होने बर्तन की चोरी कर ली घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया तीन व्यक्ति था जिसमे एक कि उम्र करीब 45 वर्ष व एक महिला व एक युवक जिसका उम्र करीब 25 वर्ष होगा तीनों दोपहर में कंधे पर बैग लटकाए घूम रहा था उसी दौरान युवक मंदिर में पूजा करने गया लगता है उसी युवक ने मंदिर से घँटी व पीतल व तांबे का बर्तन चोरी कर लिया जब शाम में मंदिर में महिलाएं पूजा करने गयी तब देखा कि मंदिर से सभी समान गायब है इस घटना से गांव में कौतूहल मच गया है वहीं ग्रामीणों ने कहा जब मंदिर में चोरी हो सकती है तो किसी के घरों में कभी भी चोर चोरी कर सकता है