महाशिवरात्रि पर सरसी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सुनटुन सिंह,सरसी(पूर्णियां):महाशिवरात्रि का पर्व बनमनखी प्रखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस दौरान प्रखंड के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही कई स्थानों पर शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किया गया। सरसी क्षेत्र में कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सज धज चुके हैं। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए कतार बंद खड़े दिखे।महाशिवरात्रि पर बिहार के गौरव माने जाने वाले सरसी के बालाजी मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया है। सरसी गुदरी हाट सरसी मिडिल स्कूल मंदिर रेलवे स्टेशन शिव मंदिर सरसी बालाजी शिव मंदिर आदि जगहों में शिव मंदिर आकर्षक रूप से सजाया गया है। शनिवार सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।और शिवलिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। जो देर शाम तक चलता रहा, इन तीनों स्थानों पर प्रतिवर्ष दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।भक्तजन पूजा पाठ के उपरांत मेले का आनंद भी उठाते हैं।बालाजी स्थित शिव मंदिर रंग रौनक और रोशनी से सज कर जगमगा रहे हैं। शिव पार्वती विवाह उत्सव को लेकर जुलूस निकाला गया। जिसमें रंग-बिरंगे रूप धारण कर सभी बाराती लोग बोल बम का नारा लगाकर भगवान शिव की जय-जय कार कर रहे हैं।

रात्रि भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां गणेश पूजन शिवलिंग पूजन जलाभिषेक कार्यक्रम एवं संध्या कालीन भजन कीर्तन कार्यक्रम सहित धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।श्रद्धालु ट्रैक्टर,ओटो, टोटो,स्कॉर्पियो ,बस आदि वाहनों से मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर भक्ति में वातावरण है। सरसी प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है। ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ भक्तों ने बेलपत्र फूल के साथ-साथ जल एवं दूध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की जहां सरसी थाना में तैनात एसआई राहुल कुमार सिंह अपने परिवार के साथ आकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।