महाशिवरात्रि: चौठाड़ी पर धीमेश्वर धाम मंदिर में एक लाख शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक.

महाशिवरात्रि: चौठाड़ी पर धीमेश्वर धाम मंदिर में एक लाख शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक.

-काझी हृदनगर में अष्टयाम संकीर्तन के साथ रामायण पाठ का आयोजन.

-मसुरिया के नर्मदेश्वर धाम में चौठाड़ी पर मत्था टेकने वालों की लगी रही भीड़.

✍️Sunil Kr Samrat.

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी(पूर्णिया):-अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व रविवार को चौठाड़ी के साथ संपन्न हो गया.चौठाड़ी को लेकर अनुमंडल के बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों अच्छी खाशी भीड़ रही.

खासकर बनमनखी के धीमेश्वर धाम मंदिर में रविवार को आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.धीमेश्वर धाम मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह के अनुसार महाशिवरात्रि के अंतिम दिन चौठाड़ी के मद्देनजर रविवार को करीब एक लाख शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के आपरूपी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

वहीं मंदिर परिसर में बढ़ते भीड़ के मद्देनजर बनमनखी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष बल प्रतिनियुक्त थे जो दिनभर मंदिर परिसर में मुस्तेद रहकर शिव भक्तों को पंक्तिबद्ध करने में जुटे रहे.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाष कुमार,अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास मंदिर पहुचकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे एवं मेला परिसर में तैनात पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे.

काझी हृदनगर में अष्टयाम संकीर्तन के साथ रामायण पाठ का आयोजन:-

बनमनखी प्रखंड क्षेत्र काझी हृदयनगर पंचायत के ब्राह्मण टोला स्थित शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि के चोठारी पर 24 घंटे का अष्टयाम संकृतन के साथ-साथ रामायण पाठ का आयोजन संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है. अष्टयाम का पूजन विधित पंडित अशोक मिश्र के द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ करवाया गया. इसमें आधे दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली पहुंंचे हुए हैं.

उसके बाद कृत्तन मंडलियों के द्वारा अष्टयाम के धुन हरे राम हरे राम राम-राम हरे-हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे-हरे से काझी सहित आसपास के गांव पूरी तरह भक्ति के सागर में डूब गया है. अष्टयाम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनी झा, संजीव झा, सुभाषचंद्र झा, नरेंद्र कुमार झा, लक्ष्मीनारायण झा, आलोक झा, अनंत झा, अभय कुमार झा उर्फ मिट्ठू झा, धीरो मिश्र, सोहन कुमार, ब्रजेश मिश्र, प्रशांत झा, देवकृष्ण झा, नित्यानंद झा, जगतानंद झा, गोपाल झा, रैनकुमार झा, कुलदीप मिश्र, राकेश मिश्र, बादल मिश्र  बिटूर झा, टिंकू झा, मुकेश झा, बाबू बतोला आदि जुटे हुए हैं.

मसुरिया के नर्मदेश्वर धाम में चौठाड़ी पर मत्था टेकने वालों की लगी रही भीड़:-

अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुरिया ग्राम के बाबा नर्मदेश्वर धाम मंदिर में रविवार को मत्था टेकने वालों महिला एवं पुरुष शिव भक्तों का तातां लगा रहा.मंदिर में पंडित लाल झा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र के शुख शांति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की.

इस मौके पर समाजसेवी कलानंद सिंह उर्फ मोहन सिंह,विक्रम सिंह,नीतीश राजन,शिवानी राठौर,शम्भू सिंह आदि शिवभक्त मौजूद थे.