*महापर्व छठ पूजा के अवसर पर झालीघाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

*महापर्व छठ पूजा के अवसर पर झालीघाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

(S.K.SAMRAT)

बनमनखी (पूर्णिया): नगर पंचायत जानकीनगर के झालीघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर में सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर डा. वरूण कुमार के नेतृत्व में झालीघाट नवनिर्माण समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विधिवत उद्घाटन संतमत सत्संग मंदिर कमिटी झालीघाट के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

 

स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सक डा. देवाशीष कुमार बक्सी, डा. इमत्याज आलम, डा. शाहिद खान, डा. मिथिलेश कुमार, डा. आभाष कुमार, फर्माशिष्ट सुब्रत कुमार दास, लैब टेक्नीशियन नितेश कुमार, विभाष कुमार, सुनील कुमार यादव, देव कुमार देवता, संजय कुमार सज्जन, इमरजेन्सी टेक्नीशियन जावेद इकबाल, जीएनएम बीरेन्द्र कुमार यादव ने इस अवसर पर सेवा प्रदान किया।

 

नि:शुल्क चिकित्सीय सलाह, परामर्श के साथ ब्लड, ब्लड शुगर जांच एवं दवाई वितरण किया गया।मौके पर डा. वरूण कुमार ने कहा कि 14 से 21 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग वर्ल्ड डायबीटीक सप्ताह मना रहा है। इसी के मद्देनजर हमने महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अपने गाँव में सेवा देने का निर्णय लिया है।

 

ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि चिकित्सक द्वारा गरीब-गुरूआ की सेवा भाव सराहनीय है। हम गाँव के सभी चिकित्सक से अपील है कि वह भी अपना कुछ समय अपने गाँव को दें और मानव सेवा में योगदान दें।

 

इस मौके पर जयकृष्ण सिंह उर्फ बहादुर यादव, श्याम यादव, गणेश प्रसाद यादव, संजीव कुमार यादव कांग्रेस, मनीषी मुन्ना, नवीन कुमार उर्फ पिन्टु, विमल कुमार दास, रंजीत कुमार चुन्ना, कुमार पलाश, अभिषेक आनंद, योगनंद भगत, राधाकंत रमण, राज कुमार, गुरूदेव कुमार, नीतीश कुमार, विमल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर की सफलता को लेकर तत्पर रहे।