मलेरिया दिवस के मौके पर सीएचसी कसबा में चलाया गया जागरूकता अभियान

मलेरिया दिवस के मौके पर सीएचसी कसबा में चलाया गया जागरूकता अभियान

कसबा(पूर्णियाँ):मलेरिया दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के प्रांगन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम है.

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल पर पथराव.

मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें, इसलिए हमें अपने आसपास गंदगी को दूर कर और कुछ घरेलू उपाय कर मलेरिया जैसे भयावह बीमारी से बचना चाहिए. इस क्रम में मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ शयान अहमद, उमेश पंडित बीसीएम, पप्पू कुमार, मो अकील, प्रवेज आलम, इंदु कुमारी, वीणा कुमारी, गीता देवी अंतिमा कुमारी आदि मौजूद थे.

भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से बनमनखी के उपभोक्ता परेशान.