*मनरेगा योजना से बन रहे सड़क में अनियमितता की शिकायत.*
प्रतिनिधि,बनमनखी: प्रखंड के महादेवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनिमियता की शिकायत मनरेगा पीओ सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत किया गया है.मामले में आशुतोष कुमार द्वारा अधिकारियों को दिये गए आवेदन में कहा गया कि पंचायत के समिति सदस्य मनरेगा योजना से बिना योजना बोर्ड लगाए न केवल खेत में लगे फसल को काटकर भरवा रहा है. बल्कि सड़क निर्माण में बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में जब समिति सदस्य मो. रज्जाक एवं पीआरएस रमाशंकर मौची के समक्ष विरोध किया तो उल्टे दोनों व्यक्ति द्वारा कहा गया कि जहां जाना है जाओ हम जैसे काम कराते हैं वैसे ही काम करवाएंगे.उन्होंने अंचल पदाधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, श्रम पर्वत्तक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को इस आशय का आवेदन और बीडीयो फूटेज भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाया है. इस बाबत पूछे जाने पर मनरेगा पीओ ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी.