*मनरेगा योजना में अनियमितता का आरोप,बनमनखी के जनप्रतिनिधियों ने किया हल्ला बोल.*

बनमनखी(पूर्णियां):-पीड़ादायक व घोर निंदनीय घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी कायरतापूर्ण हमले में निर्दोषों के हुए मौत पर उपस्थित जिपस एवं पंसस व प्रतिनिधिगण ने श्री नरसिंह अवतार स्थल परिसर मे दो मिंट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया.
बैठक मे पंचायती राज व्यवस्था व ग्राम स्वराज्य का वकालत करने वाले पूज्य बापू महात्मा गाँधी व पंचायती राज व्यवस्था के प्रणेता बलवंत राय मेहता को यादकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महानायक स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुँवर सिंह को यादकर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमन कुमार यादव ने कहा मनरेगा अधिकारी सहित अन्य कर्मी द्वारा जनप्रतिनिधिगण के सम्मान व हक़ हकुक मे एकदम उपेक्षित रखा जाता है जो काफ़ी शर्मनाक है.

जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी के बिच यदि समन्वय नहीं होगा तो सरकारी योजनाओं का सुचारु व सफलतम रूप सम्भव नहीं हैबैठक मे उपस्थित पंसस ने मनरेगा कर्मी के अव्यवहारिक रूप पर असंतुष्टि जाहिर किया.
मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती पर पक्षपात ,भेदभाव, अव्यवहारिकता पर सवाल उठा.
साथ ही मनरेगा कार्यालय मे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमन कुमार यादव ने कहा जॉब कार्ड के नाम पर, प्रसाशनिक के नाम पर,एफ टी ओ के नाम पर , वाउचर इंट्री इत्यादि के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है.

इस सम्बन्ध मे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती को संज्ञान मे देने के बावजूद भी क़ोई फर्क नहीं देखा जा रहा है. इससे उनपर भी संलिप्ता प्रतीत होता है.
हमलोग चुप बैठने वाले नहीं हैं यदि कार्यशैली व कार्य व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ तो हम चरमब्ध आंदोलन को मजबूर होंगे.

अंचल कार्यालय हो या प्रखंड कार्यालय सभी जगह कफ़न मे जेब सिलवाने की होड़ लगी हुई है. जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जायज जमाबंदी इत्यादि हर छोटे छोटे कार्यों मे वसूली के बिना कार्य नहीं होता है.

बैठक मे उपस्थित सभी जिपस एवं पंसस प्रतिनिधि ने आगामी 30 अप्रैल को आंदोलन की चेतावनी दी.
बैठक मे जिपस प्रतिनिधि रणधीर कुमार यादव एवं पंसस दीपक कुमार साह,मो0 कलीम, किशोर कुमार यादव, पंसस प्रतिनिधि ललटू यादव, अम्बष्ट यादव,दन कुमार इत्यादि उपस्थित हुए.

#purnea#जनता_का_सेवक#भृष्टाचार#सेवकbanmankhiBiharManrega