मध्य प्रदेश की मानसी 10 मीटर क्वालीफायर राउंड में टॉप पर; 654 में से 627 अंक बनाए*
*पहले मैच के दिन महिला, जूनियर और यूथ वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड देखे गए, ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई*
भोपाल: 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (रायफल) के पहले दिन 10 मीटर एयर रायफल के क्वालीफाइ राउंड में ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। मध्यप्रदेश की मानसी सुधीर सिंह टॉप पर रहीं। उन्होंने 654 में से 627 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर रहने वाली पंजाब की जैसमीन कौर सिर्फ 0.10 अंक कम रहे। उन्होंने 626.90 अंक हासिल किए। हिमाचल प्रदेश की नीना चंदल ने 625.70 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। मध्यप्रदेश के कुल 256 खिलाड़ी मेडल के लिए उतरे हैं।