मधेपुरा(बिहार):-मधेपुरा जिले मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि ड्यूटी कर घर जा रहे चौकीदार जुबेर आलम को अज्ञात बदमाशों ने मीरगंज मिड्ल स्कूल के समीप गोली मार कर बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मुरलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार जुबेर आलम रात दस से तीन बजे सुबह तक ड्युटी कर घर जा रहे थे। इसी क्रम में दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटनाक्रम के दौरान लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चौकीदार के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। बताया गया कि घटना के वक्त चौकीदार और बदमाशों के बीच झड़प भी हुई थी। सूचना पर पहुंचे गस्ती वाहन से घायल चौकीदार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल चौकीदार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है। बताया गया कि मुरलीगंज हाट बाजार से हीं बदमाश चौकीदार की गतिविधियो पर नजर रखे हुए थे। ड्युटी समाप्त कर करीब तीन बजे घर जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मीरगंज मिड्ल स्कूल के समीप घटना को अंजाम दिया। घटना से चौकीदार महकमे में आक्रोश व्याप्त है। इधर घटना को लेकर चौकीदार संघ ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकजुट होकर थाना प्रभारी से मिले। साथ हीं जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर अगाह कराया। चौकीदारों का कहना था कि गुप्त सूचना को लीक किया जाता है। जिस पर रोक लगे। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा। घटना को लेकर छानबीन जारी है। पीड़ित के निशानदेह पर कार्रवाई की जाएगी।