मिथलेश कुमार,मुरलीगंज(मधेपुरा):-
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई मुरलीगंज के द्वारा शनिवार को बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया। तालाबंदी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सह प्रदेश सलाहकार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल रणधीर कुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर बीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दूरभाष वार्ता में निर्णय हुआ कि दिनांक मंगलवार तक नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन एवं अगस्त का स्टैंडिंग एडवाइस हर हाल में जिला स्थापना कार्यालय मधेपुरा को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी बिचौलियों एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भास्कर के द्वारा विभिन्न स्थानीय मुद्दों जैसे नवनियुक्त शिक्षकों को सेवा पुस्तिका संधारण एवं अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई साथ ही मांग पत्र सौंपा गया। तालाबंदी कार्यक्रम में जिला सचिव हरेराम कुमार, ऋषि कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, राजेश ठाकुर, मो. सुभान, हिरेंद्र यादव, सईद आलम, अनिल मंडल, शालिम अंजर, अंजय कुमार, सुधाकर कुमार, आदि उपस्थित थे।