मिथलेश कुमार,मुरलीगंज(मधेपुरा):-नगर पंचायत के वार्ड चार गोसाई टोला स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ के पोखर का सौन्दर्यीकरण कार्य के शनिवार को भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। बताया गया कि जल जीवन हरियाली के तहत 7.48 लाख की लागत से पोखर का सौन्दर्यीकरण कार्य होगा।
नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के द्वारा क्रियान्वयन सूचना का बोर्ड लगवाकर भूमिपूजन किया गया। बताया गया कि पोखर सौन्दर्यीकरण हो जाने से छठ पर्व मनाने में स्थानीय लोगो को काफी सहुलियत होगी। मौके पर निवर्तमान पार्षद रामजी प्रसाद साह, डॉ मनोज कुमार यादव, दिनेश मिश्र, चतुरानंद सिंह, नीलकमल उर्फ पपलू यादव, ब्रजेश यादव, मनोज साह, रंजीत यादव, कनिय अभियंता ऋतु राज, नाजिर शंकर कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।